A2Z सभी खबर सभी जिले की

उपखण्ड स्तर पर सम्मानित होकर विद्यालय आये शिक्षकों का किया भव्य स्वागत

 

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कस्वा कामां में उपखंड स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में संजय लवानिया को सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम व वृक्षारोपण कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन पर सम्मानित किये जाने क़े उपरांत छिछरबाडी प्रधानाचार्य ,स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया विद्यालय में साफा बांधकर लवानिया व रमनलाल पीटीआई का भव्य स्वागत किया।
79 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छिछरबाडी (कामां )क़े वरिष्ठ अध्यापक संजय लवानिया को उनका लगातार 9 वर्ष का माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर तथा रमनलाल पीटीआई को जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं में बेहतरीन निर्णायक का कार्य करने पर श्रीमान उपजिला कलक्टर महोदय कामां सुभाष यादव द्वारा कामसेन स्टेडियम कोर्ट ऊपर कामां पर आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सम्मानित किये जाने पर छिछरबाडी प्रधानाचार्य ,स्टाफ व समस्त विद्यार्थियों ने साफा बांधकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए क़हा कि विद्यालय परिवार क़े लिये यह गर्व की बात है कि सम्पूर्ण उपखंड में से हमारे शिक्षक संजय लवानिया व रमनलाल शारीरिक शिक्षक को सम्मान हेतु चुना गया। यह सब इनकी मेहनत व अनुशासन से ही संभव हो पाया है।अपनी निष्ठा , मेहनत व लगन से विद्यार्थियों को अध्यापन कराया जिससे छात्र – छात्राओं ने काफी संख्या में विशेष योग्यता प्रतिवर्ष प्राप्त की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह ,बृजेश शर्मा व्याख्याता ,जोगेन्द्र सिंह ,तेजराम शर्मा ,निहाल सिंह ,मधु कटारा ,रेखा ,धरमवीर ,अवधेश शर्मा ,इंद्रजीत सिंह ,गोविन्द सिंह ,हेतराम ,अमन ,वकार यूनुस ,दयाराम ,राहुल शर्मा व हिमांशु लवानिया सहित विद्यार्थियों व ग्रामवासियों ने भाग लिया।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!