A2Z सभी खबर सभी जिले की

विद्योदय परिसर में देशभक्ति की गूंज

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। स्थानीय विद्योदय महाविद्यालय , विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल मनावर एवं विद्योदय किड्स बाकानेर द्वारा संयुक्त रूप में देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देश-भक्ति मय वातावरण में संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्योदय शिक्षण समिति के समस्त संचालक गण, डॉ.नीलेश रावका, श्रीमती रचना रावका, विपुल गंगवाल, श्रीमती प्रीति गंगवाल, आशीष गंगवाल, श्रीमती सोनल गंगवाल, विवेक बड़जात्या, श्रीमती बरखा बड़जात्या, नितिन नामदेव, श्रीमती नेहा नामदेव, आयुष जैन, श्रीमती महक जैन, श्याम गुप्ता, श्रीमती रूपाली गुप्ता द्वारा मां भारती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं तिरंगा झंडा फहराकर आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से प्रेरित आकर्षक, मनमोहक नृत्य, कविताओं एवं सुविचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय वाघे एवं स्कूल प्राचार्य हेमंत भैरम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं देश की प्रगति में हमारे क्या दायित्व है, से अवगत कराया गया।

Related Articles


विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए छात्र नेतृत्व की स्थापना की गई। इस गौरवपूर्ण अवसर पर ऋषि बर्फा को हेड बॉय और सृष्टि कुमारी को हेड गर्ल का दायित्व सौंपा गया।

यह समारोह छात्रों में नेतृत्व की भावना विकसित करने और उन्हें जिम्मेदारी की भावना से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। नवनियुक्त छात्र नेताओं ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। इसी अवसर पर सचिव विपुल गंगवाल, नितिन नामदेव एवं आयुष जैन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को जातिवाद, भाषावाद एवं भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर राष्ट्र की प्रगति हेतु अपना सर्वाेच्च कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!