






रामगढ़ पहुंची वहां ढालेश्वर महादेव के प्रांगण में देश की सभी विघ्नों के शमन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद चल रहे प्रकल्प अनवरत शिवार्चन गुरुकुल गंगा आरती प्रकल्प अंतर्गत संकल्प लिया कि आज से ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर धर्म जागृति के लिए कार्य करेंगे। सभी मन्दिरों में हनुमान चालीसा पाठ कर सभी को एकत्रित कर सबको प्रतिदिन मंदिर पूजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर वेदाध्यापक श्री शौनक द्विवेदी श्री प्रबोध पांडेय जी कौशल पांडेय जी बबलू सिंह राजकुमार उपाध्याय धीरज दीपक दीपू अजय चौबे जी सहित क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहें।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.