
कोरापुट: कोरापुट जीआरपी पुलिस टीम ने मंगलवार को कोरापुट रेलवे स्टेशन पर 11 किलो गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद बाबू और देव, दोनों चेन्नई निवासी, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जगदलपुर-कोरापुट इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोरापुट से चेन्नई, रायगढ़ा के रास्ते, जा रहे थे। कोरापुट जीआरपी की ओआईसी संतोशी मोहांतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद से दोनों आरोपियों के पास से दो बैग बरामद किए, जिनमें कुल 11 किलो गांजा था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।