A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सनातन सरंक्षण बोर्ड की प्रथम मिटिग जिसमें गैर सनातनी गतिविधियों, सामाजिक संगठनों ट्रस्टों और एन.पी.सी. के संबंध में चर्चा की गई।

सनातन सरंक्षण बोर्ड की प्रथम मिटिग जिसमें गैर सनातनी गतिविधियों, सामाजिक संगठनों ट्रस्टों और एन.पी.सी. के संबंध में चर्चा की गई।
आज 27 जुलाई 2025 को सनातन संरक्षण बोर्ड के बैनाड रोड वाले कार्यालय पर कोर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के प्रथम और मुख्य कार्य को शुरू करने के विषय में मिंटिग रखी गयी।
सनातन संरक्षण बोर्ड का मुख्य कार्य सनातन धर्म का संरक्षण करना है इस कार्य के लिए सभी समाज के एक सदस्यों को मिटिंग में शामिल किया गया सभी समाज के शामिल सदस्यों के साथ मिलकर सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि आज से सनातन संरक्षण बोर्ड केवल समाज में चल रही सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. के लिए कार्य करेगा सभी चल रही सामाजिक सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. के अच्छे व गलत कार्यों को समाज के बीच में लायेगा सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. द्वारा पंजिकरण के समय में दिये गये कार्य व सरकार द्वारा निर्धारित सीमा ( जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर) के आधार पर कार्य कर रहे हैं या नहीं या चंदे और सदस्यता शुल्क के माध्यम से जमा धन का उपयोग समाज के या सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. के लिए किस प्रकार से कार्य में लिया जा रहा है और साथ ही सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. के रजिस्टर्ड सभी सदस्यों के पदाधिकारियों द्वारा पद का उपयोग कैसे किया जा रहा है पद नही होने पर भी अपने साथ पद लिखाना भी अपराध और यदि सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. समाज के लिए कोई कार्य कर भी रहा है तो इस कार्य को करने में गैर सनातनी कितनी व्यवसायिक संस्थानों का सहारा लिया( क्योंकि सनातन समाज से लिए गये धन को भी खर्च सनातन व्यवसायिक संस्थानो के साथ मिलकर करने से सनातन धर्म बढ़ेगा) इन सभी जगहों पर सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. इस पर कार्य नहीं करते हैं तो पंजिकृत कार्यालयों और संबंधित समाज में बताया जायेगा जिससे गलत कार्य कर रही सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. पर पाबंदी लगाई जाये और यदि सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एन.पी.सी. तो हमारी संगठन द्वारा यह कार्य सर्व समाज में मिसाल के रूप में पेश किया जायेगा और भारत में हमारी सहयोगी संगठन आई.एच.आर.सी.और एन.एच.आर.एस.जे.ओ व हमारे संगठन के सहायक 25+ समाचार पत्र व मिडिया प्लेटफार्म पर यह सभी सूचनाएं सनातन धर्म के सर्व समाज में प्रसारित की जायेगी।
सनातन संरक्षण बोर्ड इस बुधवार 30 जुलाई 2025 को अपना वैब पोर्टल शुरू कर रहा जिसमें सदस्यता आजीवन निशुल्क है और इस वैब पोर्टल पर आप अपनी ने आस पास चल रही गैर सनातनी गतिविधियों और समाजिक संगठन, ट्रस्टों और एन.पी.सी. की शिकायत दर्ज कर सकते हैं यह सूचना संगठन के पास सुरक्षित और गुप्त रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!