
![]()
कटनी – जिले में GG नर्सिंग होम द्वारा डॉ. गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 68 मरीजों की जांच कर 27 मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया। सभी ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली गुप्ता द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए गए।
इस अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने GG नर्सिंग होम पहुंचकर मरीजों से हालचाल जाना और ट्रस्ट द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. विकास गुप्ता एवं डॉ. शैफाली गुप्ता ने विधायक जी को गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मरीजों के परिवहन हेतु वाहन की आवश्यकता जताई, जिस पर विधायक जी ने अपनी विधायक निधि से वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।शिविर में सभी मरीजों को दवाइयां और काले चश्मे निःशुल्क प्रदान किए गए। इस शिविर में कटनी जिले के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में नेत्र रोगी शामिल हुए। शिविर के सफल आयोजन में GG नर्सिंग होम के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि डॉ. गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम लखापतेरी (कटनी-जबलपुर रोड) में 1 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां मरीजों को मुफ्त नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं हर गुरुवार को निःशुल्क शिविर का लाभ दिया जा रहा है। चिन्हित मरीजों के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध है।
ट्रस्ट संचालक डॉ. विकास गुप्ता एवं डॉ. शैफाली गुप्ता ने अधिक से अधिक मरीजों से नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।