A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुख्यमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना की तर्ज पर पत्रकार आवास योजना लागू करें हरियाणा सरकार डॉ इंदु बंसल

अखंड भारत न्यूज़ गुरुग्राम हरियाणा संवाददाता कर्ण सिंह लखेरा - पत्रकार परिवारों को भी मिले निःशुल्क या रियायती दरों पर प्लॉट व् रिहायसी मकान : हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए 100 गज के प्लॉट दिए जा रहे हैं। उक्त विषय पर हरियाणा सरकार से मांग करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व् प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल के कहा की हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना की तर्ज पर हरियाणा के पत्रकारों को भी निःशुल्क या रियायती दरों पर प्लाट अथवा रिहायसी मकान उपलब्ध करवाए। डॉ बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी जरूरतमंद परिवारों को 100 गज का प्लॉट मात्र 1 लाख रुपये में मिल रहा है साथ ही इस योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। डॉ बंसल ने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए पत्रकारो के हित में जायज मांग रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के तहत सरकार अभी तक हजारों जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर प्लाट व् रिहायशी मकान बाँट चुकी है। इसी तर्ज पर हरियाणा में पत्रकार आवास योजना योजना लागू हो जिस में सभी पत्रकार परिवारों को निःशुल्क या रियायती दरों पर प्लाट अथवा रिहायसी मकान मिलें।

Back to top button
error: Content is protected !!