A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर भजनलाल की12वी पुण्यतिथि

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

परम श्राद्धये (बाबोसा )ठा• साहब श्री भजन सिंह चौहान जी (स्वतंत्रा सेनानी ) जी की 12 वी पुण्यतिथि पर शत शत नमन ! आप धरती के लाल, सत्य के योद्धा और साहस के प्रतीक थे।

आपने शोहरत या दौलत के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की आज़ादी के लिए संघर्ष किया। आपके बलिदान, आपकी रातों की नींद हराम करने वाली ज़िंदगी और आपकी अटूट भावना ही वह मौन आधार बन गई जिस पर आज हम स्वतंत्र और गौरवान्वित खड़े हैं। आपने कष्ट, उत्पीड़न और पीड़ा सहन की—ताकि हम आज़ादी की साँस ले सकें।

Related Articles

हालाँकि समय ने आपको हमसे दूर कर दिया है, आपकी विरासत हमारे दिलों में आज भी जगमगाती है। हमारे आसमान में आज़ादी से लहराता हर झंडा आपका नाम फुसफुसाता है। आज़ादी के संघर्ष के बारे में जानने वाला हर बच्चा अनजाने में आपके पदचिन्हों पर चलता है।

आपके जीवन और हमें मिली आज़ादी के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे। हम आपको सिर्फ़ आज ही नहीं, बल्कि हर दिन याद करते हैं—अपने विचारों, अपने कार्यों और एक बेहतर, ज़्यादा न्यायपूर्ण दुनिया के अपने सपनों में।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!