
![]()
श्री शुक्ल ने स्वर्गीय श्री गेई के माधवनगर गेट स्थित निवास पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
कटनी – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को माधवनगर गेट के समीप के निवासी उद्योगपति श्री अजय गेई के निधन पर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री शुक्ल ने दिवंगत श्री गेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर ढांढ़स बंधाया।
इस दौरान गेई परिवार के दर्शन लाल गेई, उद्योगपति मनीष गेई, शिवनलाल गेई, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पीतांबर टोपनानी सहित अन्य गणमान्यजन और गेई परिवार के सदस्य मौजूद रहे।