A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

जीरो पॉवर्टी के तहत आवर्त परिवारों के पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सभी विकासखण्डों में लगेंगे शिविर

AligadhNews Amitgoyal जीरो पॉवर्टी के तहत आवर्त परिवारों के पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सभी विकासखण्डों में लगेंगे शिविरसीडीओ ने श्रम विभाग के अधिकारियों को नामित करते हुए बीडीओ को अपेक्षित सहयोग करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 02 जुलाई 2025 मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जीरो पॉवर्टी के अन्तर्गत आवर्त परिवारों के पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन तत्काल उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कराया जाना है।सीडीओ ने बताया कि उक्त के क्रम में श्रम विभाग द्वारा सभी विकासखण्डों में 16 जुलाई तक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी व कार्मिक तिथिवार निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण करेंगे। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने स्तर से सभी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायकों को निर्देशित करें ताकि इन कैम्पों की तिथि में अपने-अपने ग्राम के जीरो पॉवर्टी में आच्छादित पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराने में सक्रिय सहयोग प्राप्त हो सके।इन तिथियों में ब्लॉकों में आयोजित होंगे कैम्प:अतरौली, गोंडा, अकराबाद एवं चण्डौस में 07 व 14 जुलाई, बिजौली, टप्पल, धनीपुर एवं जवां में 03, 09 व 15 जुलाई, गंगीरी, खैर, लोधा एवं इगलास में 04, 10 व 16 जुलाई को पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।सीडीओ ने कैम्प के लिए नामित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं बीडीओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में जीरो पॉवर्टी के अन्तर्गत चिन्हित पात्र परिवारों का उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों-कार्मिकों के मोवाइल नम्बर ग्राम पंचायत सहायकों के ग्रुप में जुडवाएं ताकि वह आपस में विचार विमर्श कर समन्वय स्थापित कर सकें। उन्होंने सचेत किया कि उक्त कार्य को सर्वाेच्य प्राथमिकता दें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।गमीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 03 जुलाई को

अलीगढ़ 02 जुलाई 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 03 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः30 बजे गामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक समीक्षा की जाएगी।उपायुक्त स्वतः रोजगार भाल चन्द त्रिपाठी ने सभी समदस्यों से अनुरोध किया है कि अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें

 

Related Articles

 

Back to top button
error: Content is protected !!