पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरा श्यामू ओझा सड़क दुर्घटना में घायल ! लालगंज से रानीगंज क्षेत्र में जाते समय लीलापुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में कार खंदक में जा गिरी हालाकि बहुत बड़ा हादसा टला कार सवार सभी लोग सुरक्षित सभी को आई मामूली चोटे !