
बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर में बढ़ते तापमान को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए दाना ओर पानी के लिए भाजपा नेता कंवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम के सहयोग से अलग अलग पार्को में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गये व गो शाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि बेजुबान पशु पक्षियों को बचाना हमारा धर्म है और इनकी हो सके उतनी मदद करनी चाहिए उन्होंने आमजन से भी अपील की है ऐसी भीषण गर्मी में सभी लोग अपने आस पास में पानी और दाने के लिए परिंडे अवश्य लगाए हम लोग
आज पक्षियों को बचाएंगे
तो कल सुनहरी प्रकृति पाएंगे
जीव मात्र की रक्षार्थ यह हमारे सामाजिक सरोकार हैं, जो हम सभी को निभाने चाहिए।