A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामन

गौ माता पूजा ओर वृक्षारोपण कर मनाया गौ रक्षा सेवा समिति का वार्षिकोत्सव

मकराना रोड मंगलाना पर संचालित हैं ..गौ शाला

गौ माता की पूजा व वृक्षारोपण कर मनाया गौ रक्षा समिति के वार्षिकोत्सव

मकराना। शहर में गौ सेवा के लिए कार्य करने वाली युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना का शुक्रवार को 9 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा मंगलाना रोड़ पर संचालित गौवंश चिकित्सालय पर विजय कुमार व लड्डा परिवार सहित अन्य जनों द्वारा गौ माता की पूजा अर्जना की गई। जिसके बाद सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान पूर्व में आईसीयू व एक कमरे का निर्माण करवाने वाले गोविन्द मार्बल्स किशनगढ़ के सुरेश मूंदड़ा, जुसरी के पूर्व सरपंच स्व. गोपीराम चौहान की स्मृति में उनके परिवार व सुभाष नगर के हनुमानलाल कुमावत की ओर से पीड़ित पशु पक्षी के तीन आधुनिक पिंजरे का निर्माण कराने की घोषणा की गई। इसी प्रकार सादड़ी (पाली) निवासी अल्पेस शर्मा व नवीन शर्मा द्वारा मंगलना रोड़ गौ माता सर्किल निर्माण के लिए गौमाता की मूर्ति लगवाने की घोषणा की गई। वहीं मकराना विकास समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह दिलढाणी की और से मार्बल लगवाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा पिछले नो वर्षों से असहाय पीड़ित गौवंश सहित पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा की जा रही हैं। इस दौरान समिति संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, विजय कुमार लड्डा, दिलीप सिंह राठौड़, संस्थापक पूरणमल कुमावत, अध्यक्ष अकिंत तंवर, महावीर पारीक, बजरंग सिंह मंडोवरी ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेंद्र सोनी, संजय धारीवाल, शंकर सोलंकी, अरुण सोलकी, रणवीर सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राजपुरोहित, सीए राजीव सोलंकी, प्रकाश चौहान, अभिमन्यु शेखावत, सुरेंद्र कोठरी, भरत कोचर, कृष्णा लड्डा, मोहम्मद जाबिर गैसावत, कपिल तिवाड़ी, बाबूलाल सोलंकी, श्याम कुमावत, देवेंद्र सैनी, नवीन सोलंकी, मनोज प्रजापत, विकास सांखला, अभिषेक सैनी, यश सैनी, पशुधन सहायक मुकेश रैगर, दीपाराम मेघवाल, कलम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

संवाददाता – नटवर लाल जांगिड़

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला ङीङवाणा-कुचामन

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!