
मामला थाना औरंगाबाद क्षेत्र डाकघर का है जिसमें किशन पाल पुत्र चंद्र सिंह गांव नयावास सियाणा निवासी अपने घर से अपने बच्चों को लेकर आधार कार्ड अपडेट करने के लखावटी उप डाकघर आया था किशन पाल पुत्र चंद्र सिंह पर बाइक सुपर स्प्लेंडर उसका मॉडल 2014 है गाड़ी नंबर UP 13AK9982 है किशन पाल जी की बाइक कितनी अज्ञात लोगों ने सुबह 10:16 मिनट डाकघर के सामने से उठा ली गई है किशनपाल जी ने तभी 10:25 पर 100 नंबर को सूचना दी सूचना मिलने पर सो नंबर की गाड़ी जाकर जांच पड़ताल की और 100 नंबर की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है फिर किशनपाल जी ने थाना औरंगाबाद जाकर सूचना दी पुलिस इसमें जांच पड़ताल कर रही है
@वंदे भारत न्यूज़ लाइव टीवी चैनल@
@समदाता अरमान खान बुलंदशहर@