
कौशिक नाग-कोलकाता सरकारी जमीन पर बसे रोहिंग्याओं को भी हटाये राज्य सरकार : शुभेंदु बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस बार मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के पहल की तारीफ की है. हाल ही में मुख्य सचिव ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों से विभागों के सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा को लेकर रिपोर्ट मांगी है और शुभेंदु अधिकारी ने इसकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. श्री अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि सूची में यह उल्लेख होना चाहिए कि तृणमूल और उसके सहयोगियों ने कहां-कहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है. साथ ही रोहिंग्याओं ने बंगाल में कितनी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है, उसका खुलासा करते हुए उसे भी खाली कराया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों के प्रमुखों और जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण की गयी सरकारी जमीनों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है.