
प्रत्येक बच्चे को भारतीय संविधान अवश्य पढ़ना चाहिए- जिला जज माननीय सुधीर कुमार
-यह पुरस्कार वितरण के साथ सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है
बरेली। क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ में माननीय अधिवक्ताओं के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10 और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। मुख्य अतिथि जिला जज परम आदरणीय श्री सुधीर कुमार ने स्वागत उपरांत कहा कि प्रत्येक बच्चे को भारतीय संविधान अवश्य पढ़ाना चाहिए
उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप पढ़ाई लिखाई करने के उपरांत जज बनना चाहते हैं या न्यायिक सेवा में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं तो मेघावी छात्रों ने बहुत प्रसन्नता से अपने हाथ उठाए। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वितरण के साथ साथ सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है। क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर शिरीष मेहरोत्रा ने बच्चों और अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भी दी। बदायूं रोड निवासी संजीव सक्सेना ने कहा कि बच्चे नाम रोशन करते हैं जिससे माता-पिता का भी नाम रोशन हो रहा है। जीआरएम बरेली से कक्षा दस के छात्र फरीदपुर मोहल्ला बक्सरिया निवासी वंशदीप सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना, फरीदपुर स्टेशन रोड तोमर हाउस निवासी अमिताशं तोमर पुत्र अमित कुमार सिंह तोमर संयुक्त सचिव, तहसील बार एसोसिएशन फरीदपुर बरेली को कक्षा 10 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त होने पर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि परम आदरणीय जिला जज श्री सुधीर कुमार जी एवं बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य आदरणीय शिरीष मेहरोत्रा जी ने मेधावी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शाल, बैग, गोल्ड मेडल आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता परिवार के कक्षा 10 एवं 12 के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। तद्उपरांत सभी आगन्तुकों को भोजन आदि की व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन फरीदपुर के रजऊ परसपुर निवासी डॉक्टर वकेंश कुमार शर्मा एवं शुमाइला अंजुम ने किया।