
पक्षियों की प्यास बुझाने को किया इंतजाम
भीषण गर्मी को देखते हुए सपा छात्र सभा के नेता मौ . मोहसिन मेवाती ने एक अभियान की शुरुआत की है । आपको बता दें | कि पर्यावरण का कल , पक्षी के लिए जल | अभियान के तहत उन्होंने अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की और छात्र नेता ने कहा कि कई सामाजिक संस्थाएं ऐसी गर्मी में लोगों के छात्र सभा लिए प्याऊ लगाने का कार्य करती हैं , तो हम कम से कम अपनी छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र रख सकते हैं ।
इतना ही नहीं पक्षियों को पानी पिलाना या मनुष्यों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है।वहीं समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ वासियों से अपील की है कि गर्मी काफी है और अगर लोग पक्षियों को पानी पिलाने का कार्य करेंगे तो जीवन में शांति और पुण्य की प्राप्ति होगी ।
इसीलिए सभी मनुष्य कम से कम अपनी छत पर मिट्टी के पात्र में या अन्य किसी पात्र में पक्षियों के लिए पीने का पानी अवश्य रखें । इस अभियान को गति देते हुए अधिवक्ता मोहम्मद अदनान , नाजिम मेवाती , मुन्ना मालिक , आदिल अब्बासी , सोनू , हीरालाल , अजीम मेवाती , मुकीम , वाजिद , सौरभ यादव और अमन कुशवाहा आदि लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई ।