A2Z सभी खबर सभी जिले की

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन बीघा पर लगे संतरे के ढाई सौ पौधे, नलियां, ड्रिप जलकर खाक, किसान ने लगाए विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप,

मोरवन। समीपस्थ ग्राम धामनिया में एक किसान के खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे किसान के खेत में डाली गई ड्रिप व नलियों के साथ ही तीन बीघा में लगे ढाई सौ संतरे के पौधे जलकर नष्ट हो गए। आग लगने की घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं। किसान जब सुबह अपने खेत पर पहुंचा जब जलने का पता चला। 

धामनिया निवासी दिनेश बैरागी ने बताया कि मेरे खेत के पास से विद्युत पोल के तार काफी नीचे गुजर रहे हैं, जिसकी शिकायत मैं कई बार विभागीय अधिकारी व विभाग को कर चुका हूं। विभाग की लापरवाही से ही आज मेरे खेत में आग लगी हैं जिससे मुझे लाखो का नुकसान हुआ है। साथ ही पटवारी को भी मैंने आगजनी की पूरी घटनाक्रम बताने के बाद भी अभी तक खेत में पंचनामा बनाने कोई नही पहुंचा है। साथ ही मेरे सभी पौधों पर फल की बहार थी। किसान ने शासन व सरकार से मांग की है कि विद्युत विभाग के लापरवाही से मेरे खेत में जो नुकसान हुआ है इसका आंकलन कर मुझे उचित मुआवजा दिया जाए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!