
गोण्डा : खरगूपुर थाना क्षेत्र के लोनावा दरगाह निवासी शकील की पत्नी ताहिरा एवं शायरा पत्नी बकरीदीव छोटे उर्फ शकील के साथ इटियाथोक के धमेई ग्राम से टैम्पो से लौट रही थी टैम्पो इटियाथोक गोण्डा मार्ग परनये गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा टैम्पो चालक ने ताहिरा से पेट्रोल पम्प की ओर हाथ देने को कहा इस पर ताहिरा ने जैसे ही हाथ निकाला तो टैम्पो चालक ने टैम्पो पेट्रोल पम्प की तरफ मोड़ दिया तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर ताहिरा का हाथ कंधे से कटकर सड़क पर जा गिरा जब की ट्रक की ठोकर लगने से टैम्पो में बैठी दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गयी जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गम्भीर रूप से घायल ताहिरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया अन्य दोनों महिलाओं का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा।