
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के 20 वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद सैरात के खिलाफ आवाज उठाई संवेदक द्वारा टेंडर प्रक्रिया के जरिए बाजार से वसूली की जाती थी जिसमें 10 लाख रुपए प्रतिमाह माह जमा किया जाता था जब से कंटेक्ट की अवधी समाप्त होने पर विभाग द्वारा वसुली शुरू किया गया तो प्रती माह 4, से 5 लाख रुपए ही जमा किये जारहे हैं वहीं भभुआ वार्ड पार्षदों का आरोप है कि जो राशी बजार से वसुली की जारही है वो राषी पुरी नही जमा होरही है वार्ड पार्षदों ने बताया कि इस्से पहले संवेदक द्वारा हर महीने 8 से 9 लाख रुपए प्रतिमाह जमा किये जाते थे मगर अब कम रासी जमा होने के कारण विकास गती में कमी हो रही है जिसको लेकर भभुआ वार्ड पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष को शिकायत दिया है इस मामले में कार्यपालक और सभापती अबतक कोई सुनवाई नहीं की जिसके कारण वार्ड पार्षदों में नाराज़गी देखने को मिली