A2Z सभी खबर सभी जिले की

सुकी गांव के कोटवार को तत्काल पद से हटाने की मांग

ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा आवेदन

बैतूल। सुकी ग्राम के कोटवार के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसीलदार आठनेर से सामूहिक शिकायत करते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटवार का व्यवहार लगातार विवादास्पद रहा है। 24 मई को ग्राम में आयोजित एक विवाह समारोह में कोटवार ने आयोजकों और टेंट वालों से झगड़ा किया।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कोटवार ने अपने खेत में स्थित सरकारी कुएं के रास्ते को बंद कर दिया है, जिससे ग्रामवासियों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के ग्रामीणों और किसानों को भी वह कुएं तक जाने से मना करता है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कोटवार गांव में होने वाले विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी बार-बार झगड़े करता है और प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालता है। मुनियादी नहीं करता और शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामवासियों तक नहीं पहुंचाता। इसके अलावा उसकी निजी जमीन जो गांव से लगी हुई है, उसमें वह प्लॉट काटकर लोगों को बेचने का कार्य कर रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर गांव के नंदराम, शंकर, टीकाराम, अक्षय, किसन, निकेश, रविंद्र, दिनेश, राजेश, सुखदेव, पवन, रामप्रसाद, लक्ष्मण, सुभाष, रामदीन, बिशन सहित कई ग्रामीणों ने थाना आठनेर में आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि गांव की शांति, विकास और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटवार को तत्काल पद से हटाया जाए।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!