
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत अमांव पंचायत के सिरबिट मोड़ के पास चंदौली के तरफ़ से आरही स्कार्पियो इतनी तेज गती से आरही थी की अपना नियंत्रण खो दिया और हांटा के तरफ़ से आरहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी जिसमें ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जब स्कार्पियो अपने तेजगती से आगे बढ़ती रही ज्यों खरगांवां के करीब लोदी पुर पोखरे के समीप पहुंचीं तो खरगांवां के तरफ़ से आरहे बाईक सवार जिसपर दो लोग बैठे थे सिधे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें एक की मौत होगाई और दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक युवक की पहचान अमांव पंचायत के नन्ना निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र 18 वर्षिय वकील यादव के रूप में हुई है जब की घायल की पहचान राजेश यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है और ई रिक्शा चालक की पहचान सुभाष यादव पिता उदित यादव के रूप में हुई है तीनों एक ही गांव नन्ना निवासी बताए जाते हैं इस घटना की चश्मदीद गवाह ई रिक्शा चालक ने बताया कि 9 बजे के करीब मैं रिक्शा लेकर घर वापस आ रहा था कि जब मैं सिबिट मोड़ पर पहुंचा तो चंदौली के तरफ़ से आरही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मारी जिसके वज़ह से ई रिक्शा पलट गया और चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया वही स्कार्पियो चालक भागने के क्रम में लोदी पुर के समीप बाईक में मारी टक्कर जो अपने घर लौट रहे थे घायलों को सदर अस्पताल भभुआ भेजदिया गया जहां वकील यादव की इलाज के दौरान मौत होगयी और घायल रोहित यादव को बनारस रेफ़र करदिया गया वहीं ई रिक्शा चालक का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चलरहा है वहीं घटना स्थल पर पहुंचे चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया वहीं शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे स्कार्पियो को चालक सहित गाड़ी हजरा पुल के पास से पकड़ कर थाने लेजाया गया