A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़बलरामपुर

Balrampur:छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक छात्रा दो बिषय में पूरक आने से नराज हो कर ली आत्महत्या….

छात्रा के आत्महत्या के बाद क्षेत्र में दुख मातम छा गया है।

बलरामपुर अनिल यादव:-  बलरामपुर जिला में 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद जहाँ एक ओर बच्चे एवं उनके अभिभावक खुशी में झूम रहे थे वहीं ग्राम पुरुषोत्तमपुर की छात्र 50% से अधिक अंक लाने के बाद भी गणित एवं विज्ञान में पूरक हो गई थी जिसका गम वह सह नहीं पाई रिजल्ट निकालने के बाद वह गहरे अवसाद में रो रही थी एवं आज सुबह उसने फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुरुषोत्तमपुर की रेखा सिंह पिता मनोज सिंह कल जब दसवीं का रिजल्ट आया तो रेखा सिंह का 600 नंबर में 316 नंबर प्राप्त किया इस प्रकार उसने 50% से अधिक अंक लाया परंतु गणित एवं विज्ञान में वह पूरा हो गई रिजल्ट देखने के बाद वह गहरे अवसाद में चल गई एवं रोने लगी दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी रेखा थी आज सुबह जब बड़ी बहन खाना बना रही थी वही वह दूसरे कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए फांसी लगा ली।

घर के अन्य सदस्य खेत में गए थे। जब बड़ी बहन खाना बनाने के दौरान रेखा रेखा चिल्लाने लगी तो रेखा ने कोई आवाज नहीं दिया तो वह घर के कमरे में बहन को लटका देखा तो तत्काल घर के अन्य सदस्यों को बताया वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।

पूरक आने के बाद पिता पुनः मेहनत करने के समझाने का किया था बहुत प्रयास।  रेखा के किसान पिता को जब बेटी के परिणाम के बारे में जानकारी मिली एवं बेटी को रोता देख तो उन्होंने बहुत समझाने का प्रयास किया कहा कि  कोई बात नहीं फिर से मेहनत करना और पास हो जाना परंतु रेखा के दिमाग में कुछ और चल रहा था और आज उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!