
अधिवक्ताओं के चुनाव को लेकर बढ़ती जा रही सरगर्मी, वीडियोग्राफी के साथ होगी मतगणना
लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के आगामी सात मई को होेने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में चुनावी माहौल सरगर्मी में दिखा। अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के उम्मीदवारों को साथी अधिवक्ताओं के बीच समर्थन की गुहार में मशक्कत करते देखा गया। वहीं चुनाव समिति कार्यालय पर भी मतदान एवं मतगणना के प्रबन्धों को लेकर पदाधिकारी रणनीतिक चर्चा में दिखे। अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं महामन्त्री पद पर किस्मत अजमा रहे प्रत्याशियों को परिसर में समर्थक अधिवक्ताओं के साथ घूम घूम कर अपना माहौल बनाने में मशगूल देखा गया। अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष की दुहाई देते उम्मीदवार अपने पक्ष में गुणा भाग भी करते दिखे। हालांकि सामान्य अधिवक्ताओं को अभी प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते ही देखा जा रहा है। तहसील पार्क में पूरा दिन चुनावी रंगत में प्रत्याशियों के द्वारा अधिवक्ताओं की आवभगत में चढ़ा दिखा। इधर चुनाव समिति के कार्यालय में अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, लाल राजेन्द्र सिंह, रामलगन यादव, वीरेन्द्र सिंह, राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय को मतदान के दिन प्रबन्धों के साथ मतगणना की भी प्रक्रिया सुनिश्चित करने मंे मशक्कत में देखा गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि इस बार प्रत्याशियों की मांग पर मतगणना प्रक्रिया मीडिया की उपस्थिति के साथ वीडियोग्राफी के बीच करायी जाएगी। वहीं जैसे जैसे अधिवक्ताओं के चुनाव मे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। देर शाम तक तहसील परिसर में चुनावी गणित बनाने और बिगाड़ने में उम्मीदवारों के छत्रपों को भी भाग दौड़ में पसीना बहाते देखा जा रहा है।