A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री। जयवीर सिंह का बयान

*ब्रेकिंग मैनपुरी*

*रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा*

 

*भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री। जयवीर सिंह का बयान*

 

*कन्नौज से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर जयवीर ने परिवारबाद को लेकर बोला हमला।*

 

मैनपुरी। लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा हम तो बार बार कहते हैं और मेरी आसंका सही साबित हुई इनका पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ सैफई इसके अलावा किसी के पास कुछ है नहीं यादवों को भी पल्ले नहीं पड़ रहा है। घोसी कमरिया किसी को कुछ नहीं मिलना है क्योंकि परिवार में ही तीसरी पीढ़ी प्रवेश कर रही है अखिलेश जी की बेटी भी चुनाव में प्रवेश कर चुकी है इसका मतलब साफ है परिवार से कुछ बचना नहीं है ना यादव को कुछ पल्ले पड़ेगा ना किसी अन्य को कुछ पल्ले पड़ेगा केवल सारा राजनैतिक जो भी मामला है वह परिवार तक सिमट गया है। इसलिए उत्तर प्रदेश में भी परिवार को शिमटाने के लिए जीरो नंबर से पास करने का प्रयास किया है। यह जीरो पर आउट होंगे एक भी सांसद इनका नहीं आने वाला है 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी कमल खिलेगा चाहे उनके परिवार के जितने भी लोग लड़ रहे हो शुरुआत मैनपुरी से होगी जहां भी उनकी पार्टी लड़ेगी और जीरो पर आउट होगी।

 

*जयवीर सिंह द्वारा 2027 में चुनाव न होकर 2029 में चुनाव होने की बात को लेकर बोले जयवीर सिंह।*

 

 

वन नेशन वन इलेक्शन पार्टी की प्राथमिकता में है मेरा बयान नहीं है पार्टी का स्टैंड है क्योंकि लोकतंत्र में चुनवा आते रहते है गांव का प्रधान,ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत, एमएलए, एमपी इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है पार्टी के एजेंडे में वन नेशन वन इलेक्शन एक देश एक चुनवा इसी के आधार में हर बार चर्चा करता हु।

 

वन नेशन वन इलेक्शन होगा। होगा तो इसका स्वागत सब को स्वागत करना चाहिए चुनवा में ऊर्जा पैसा सरकारी मशीनरी इन सब का उपयोग चुनाव में होता है इसलिए ऊर्जा और खर्चे की बचत होगी इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होते है सारी चीजों की बचत होने के साथ राष्ट्र हित के लिए बहुत बेहतर होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!