
छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हर जीत का दौरा चालू हो गया है हालांकि 4 जून को नतीजे आएंगे लेकिन बाजार गर्म है राजनीतिक गलियारों में विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं इसी बीच सट्टा बाजार की सक्रिय होते जा रहा है प्रत्याशी के जीत हार के सट्टा बाजार कारोबार में मुनाफा एवं वृद्धि देखी जाएगी
जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि 100% बीजेपी जीत रही है मोदी जी की गारंटी पर मतदाताओं का विश्वास जताया है डबल इंजन की सरकार के लिए वोट पड़े हैं चारों तरफ से अच्छी खबर गरीब एक लाख वोटो के अंदर से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे वही कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ होते ने बताया है कि सातों विधानसभा सीट पर भारत के साथ कांग्रेस जीत का परसों लहराएगी नकुल कमलनाथ के विकास कार्यों पर वोट पड़े भाजपा के तमाम पाखंडे तेल साबित हो गए इस बार कांग्रेस नए रिकॉर्ड से जीत हासिल घूमने जा रही है
सट्टा बाजार पर भी टिकी है निगाहें राजनीतिक गलियां में चल रहा है गुना भारत के साथ ही सट्टा बाजार पर भी निगाहें टिकी है मतदान पूर्व सट्टा बाजार में अपने ढंग से कमजोर और मजबूत की स्थिति बताइए अभी बाजार में पूरी तरह से खुलने का इंतजार हो रहा है 90 स पैसे के रेट से फिलहाल बताई जा रहे हैं यह रेट लगाने वाले के लिए है जबकि खाने वालों के लिए अलग रेट निश्चित होगा
शहर के पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है 3 लेयर रिचार्ज 24 घंटे स्ट्रांग रूम निगरानी कर रही है अर्ध सैनिक बल पुलिस प्रशासन की निगरानी में स्ट्रांग रूम की देखरेख की जा रही है
चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से घरेलू बिजली का उपयोग हो रहा है ई-रिक्शा वाहनों की तेजी से बढ़ोतरी मांग तो देखते हुए शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से ई रिक्शा चालकों को खासी परेशानी हो रही है ओवरलोड ओवर सेट होने के कारण चार दिन जल्द खत्म हो जाती है ई रिक्शा चालक रमेश करदे ने बताया कि सीमित दायरे में व्यापार सिमट गया है चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने के व्यापार का दायरा बढ़ जाएगा वही सुनील बागडे रिक्शा चालक ने बताया है कि घर से 6 से 8 घंटे में चार्जिंग होती है चार्जिंग स्टेशन में कम समय में चार्जिंग होने में व्यापार का समय एवं आर्थिक स्थिति बढ़ जाएगी।।।।
अजीबो गरीब मामला आया है भाजपा का झंडा लगाने पर समाज से बहिष्कार की धमकी छिंदवाड़ा जिले के उमरेड ब्लॉक में ग्राम नेम को जी के एक शख्स ने अपने घर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया इसका गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया और उसे समाज से बहिष्कार की धमकी दी गई पीड़ित की लिखित शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया थाना प्रभारी विजय राव मोहरे ने बताया कि ग्राम नीमकुई में भागवत कथा होने वाली थी इसकी तैयारी को लेकर 17 अप्रैल को गांव में चौपाल लगी थी चौपाल में गांव के सभी लोग शामिल हुए थे यह चुनावी चर्चा शुरू हो गई कब गांव के नरेंद्र मत बोले और रूपचंद मास्कुले ने प्रार्थी रंजीत संलभ से कहा कि पूरे गांव में कांग्रेस का झंडा लगाया सिर्फ तुम्हारे घर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा है इस दौरान उन्होंने धर्म की दी थी यदि सबसे अलग रहोगे तो उसकी समस्या बहिष्कार कर दिया जाएगा समाज के किसी कार्यक्रम में तुम्हें नहीं बुलाया जाएगा और ना ही तुम्हारे घर में कोई व्यक्ति आय इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नरेंद्र और रूपचंद के खिलाफ धारा लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर दिया है ।।।।
शहर के एक मैरिज लॉन में विवाह समारोह में एक अजीब मामला सामने आया है ,,,, छिंदवाड़ा शहर के एक लोन में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरता कर लिया गया आपको बताते चले की जयमाला के दौरान वधु पक्ष के लोगों को पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है तब लड़की को अपने दूल्हे को पुलिस के हवाले किया लड़की पक्ष के परिवार ने सख्त कार्रवाई के साथ खर्चा मांगा पुलिस को शिकायत में लड़की पक्ष में दूल्हे और उसके परिजनों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है उन आरोप लगाया है कि दुनिया का परिणाम में धोखा दिया है पहले ही बता देने
पूरे घटनाक्रम पर टी कोतवाली में बताया है की लड़की पक्ष की शिकायत पर दूल्हे को उसके दो परिजनों की कस्टडी में लिया गया है जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया पुलिस ने प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली गई है जांच जारी है