A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस -//प्रेस नोट//- [ अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश कर हत्या का खुलासा ] श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री प्रभात गौड़ के कुशल नैतृत्व में पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली । कार्य का विवरण – दिनांक 15.04.24 को फरियादी विक्रम सिंह पिता गंगाराम सौंधिाया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया कि कुशाल सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी है तथा शव को जमीन में गाड़ दिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 157/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ट अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराज सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड़ मोके पर आये प्रकरण की बारिकी से विवेचना की जाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डॉग स्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई । विवेचना के दौरान मिले तकनिकी साक्ष्यो व संदेह के आधार पर मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को राउण्डअप किया गया तथा विस्तृत पूछताछ की गई संदेही कृपाल सिंह पहले घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर गुमराह करता रहा तथा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था, खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था । जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत किया। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था । योजना के मुताबित दिनांक 14-15.04.24 की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया बाद चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया । गिर0 आरोपी का नाम :- 1. कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ जिला मंदसौर 2. गोवर्धन सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 26 साल निवासी रतनपुर थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान 3. धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी रतन पुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान 4. रोडु लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा थाना थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात गौड़ थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, उनि भारत कटारा, उनि मनोज महाजन, उनि सुभाष गिरी, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, सउनि बलवानसिंह देवडा, सउनि गजानन्द शर्मा ,प्रआर 47 चत्तरसिंह देवडा, प्रआर 189 पूनम कणिक, प्रआर 601 प्रदीप यादव, आर 348 संजय देंतवार, आर 110 रामकरण, आर 873 पवन, आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह, आर 810 पंकेश कुमावत, आर 904 सुरेश मईडा, आर 482 मुख्त्यार, आर 503 मनोहर, आऱ 209 अंकीत, आर 29 राहुल , आर 244 बाबुलाल, आर 726 संजय बम्बोरिया, आर 561 विकास का सराहनीय योगदान रहा । FOLLOW MANDSAUR POLICE ON JOIN MANDSAUR POLICE PAGE ON

श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री प्रभात गौड़ के कुशल नैतृत्व में पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली

मंदसौर पुलिस
-//प्रेस नोट//-

-//प्रेस नोट//-
[ अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश कर हत्या का खुलासा ]

श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री प्रभात गौड़ के कुशल नैतृत्व में पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली ।

कार्य का विवरण – दिनांक 15.04.24 को फरियादी विक्रम सिंह पिता गंगाराम सौंधिाया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया कि कुशाल सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी है तथा शव को जमीन में गाड़ दिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 157/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ट अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराज सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड़ मोके पर आये प्रकरण की बारिकी से विवेचना की जाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डॉग स्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई । विवेचना के दौरान मिले तकनिकी साक्ष्यो व संदेह के आधार पर मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को राउण्डअप किया गया तथा विस्तृत पूछताछ की गई संदेही कृपाल सिंह पहले घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर गुमराह करता रहा तथा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था, खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था । जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत किया। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था । योजना के मुताबित दिनांक 14-15.04.24 की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया बाद चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया ।

गिर0 आरोपी का नाम :- 1. कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ जिला मंदसौर
2. गोवर्धन सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 26 साल निवासी रतनपुर थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान
3. धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी रतन पुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान
4. रोडु लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा थाना थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात गौड़ थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, उनि भारत कटारा, उनि मनोज महाजन, उनि सुभाष गिरी, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, सउनि बलवानसिंह देवडा, सउनि गजानन्द शर्मा ,प्रआर 47 चत्तरसिंह देवडा, प्रआर 189 पूनम कणिक, प्रआर 601 प्रदीप यादव, आर 348 संजय देंतवार, आर 110 रामकरण, आर 873 पवन, आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह, आर 810 पंकेश कुमावत, आर 904 सुरेश मईडा, आर 482 मुख्त्यार, आर 503 मनोहर, आऱ 209 अंकीत, आर 29 राहुल , आर 244 बाबुलाल, आर 726 संजय बम्बोरिया, आर 561 विकास का सराहनीय योगदान रहा ।

FOLLOW MANDSAUR POLICE ON JOIN MANDSAUR POLICE PAGE ON
@mandsaur_sp MANDSAUR DISTRICT POLICE

श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री प्रभात गौड़ के कुशल नैतृत्व में पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली ।

कार्य का विवरण – दिनांक 15.04.24 को फरियादी विक्रम सिंह पिता गंगाराम सौंधिाया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया कि कुशाल सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी है तथा शव को जमीन में गाड़ दिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 157/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ट अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराज सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड़ मोके पर आये प्रकरण की बारिकी से विवेचना की जाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डॉग स्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई । विवेचना के दौरान मिले तकनिकी साक्ष्यो व संदेह के आधार पर मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को राउण्डअप किया गया तथा विस्तृत पूछताछ की गई संदेही कृपाल सिंह पहले घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर गुमराह करता रहा तथा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था, खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था । जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत किया। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था । योजना के मुताबित दिनांक 14-15.04.24 की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया बाद चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया ।

गिर0 आरोपी का नाम :- 1. कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ जिला मंदसौर
2. गोवर्धन सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 26 साल निवासी रतनपुर थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान
3. धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी रतन पुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान
4. रोडु लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा थाना थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात गौड़ थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, उनि भारत कटारा, उनि मनोज महाजन, उनि सुभाष गिरी, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, सउनि बलवानसिंह देवडा, सउनि गजानन्द शर्मा ,प्रआर 47 चत्तरसिंह देवडा, प्रआर 189 पूनम कणिक, प्रआर 601 प्रदीप यादव, आर 348 संजय देंतवार, आर 110 रामकरण, आर 873 पवन, आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह, आर 810 पंकेश कुमावत, आर 904 सुरेश मईडा, आर 482 मुख्त्यार, आर 503 मनोहर, आऱ 209 अंकीत, आर 29 राहुल , आर 244 बाबुलाल, आर 726 संजय बम्बोरिया, आर 561 विकास का सराहनीय योगदान रहा ।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!