A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अयोध्या की रिपोर्ट

अर्जुन कुमार अयोध्या

चोरी की विद्युत् मोटर व अवैध तमंचे के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

मवई अयोध्या बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लोहटी सरैया डबल नहर के निकट से पुलिस ने चोरी की विद्युत मोटर,एक तमंचा 12 बोर,दो जिंदा व एक चाक़ू के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी का विद्युत मोटर बेंचने के लिए डबल नहर पुल से होकर कहीं जा रहे हैँ।जानकारी मिलते ही मेरे निर्देश पर सैदपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र राय उपनिरीक्षक रामनरेश,सिपाही सौरभ कुमार,सुधांशु व उमेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान दोनो के पास से एक चोरी का विद्युत् मोटर,एक अदद तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद हुआ।पकड़े गये अभियुक्त समर जीत पुत्र बेंचू लाल ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खंडासा व सुखराम पुत्र बुधई ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंदुकिया थाना खंडासा के निवासी हैँ।मालूम हो कि गत 5 अप्रैल को अमराई गांव निवासी राजनाथ यादव का विद्युत् मोटर चोरी हुआ था।इस मामले मे पीड़ित ने थाने मे विद्युत् मोटर चोरी की तहरीर दी थी।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले मे पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनो को जेल भेजा जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!