वकील से परेशान ऑटो ड्राइवर का सुसाईड
ऑटो ड्राइवर ने पहले वीडियो बनाए, फिर हौद में कूदा:वकील ने 2 महीने पहले मारा था थप्पड़; बेटे को पॉक्सो में जेल करा चुका था

बाड़मेर
सुसाइड के सूचना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल।
वकील की धमकियों से परेशान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पानी के टैंक में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसे अपने मोबाइल में 2 वीडियो बनाए और वकील पर 4 साल से परेशान करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए। मामला बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके का है। घटना शुक्रवार शाम को हुई, जिसका पता पुलिस को शनिवार सुबह चला।
सदर थाना के एसआइर्द बगड़ूराम ने बताया- थाना इलाके के शिवनगर मोहल्ला में रहने वाले सोहनलाल (45) पुत्र उम्मेदाराम की लाश उसके घर के कुछ दूरी पर शनिवार सुबह 8 बजे इलाके के नींबड़ी माताजी मंदिर परिसर में पानी के हौद (टैंक) में पड़ी मिली।
लोगों ने पानी में लाश देखकर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सीआई सत्यप्रकाश और सदर थाना जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहां सोहनलाल के कपड़े और मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल से आखिरी बार डायल किए नंबर पर कॉल किया तो सोहनलाल की बेटी ने फोन उठाया।
विलाप करती सोहन लाल की मां।
विलाप करती सोहन लाल की मां।
शव देख बिलखे परिजन, 5 बच्चों का पिता था सोहनलाल
पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख परिजन बिखल पड़े। सोहनलाल की पहचान की। इसके बाद शव हौद से निकाला गया। पुलिस ने शव को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस को मिले मोबाइल में सोहनलाल के 2-2 मिनट के 2 वीडियो मिले। जिसमें उसने जटिया समाज (एससी) के अध्यक्ष वकील प्रेमप्रकाश चौहान पर आरोप लगाए। वीडियो में सोहनलाल ने कहा कि वह समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश से परेशान होकर सुसाइड कर रहा है।
मृतक सोहनलाल।
सोहनलाल को 2 महीने पहले थप्पड़ मारा था, बेटे को पॉक्सो में अंदर कराया था
सोहनलाल के भांजे जसवंत ने कहा- पुलिस वालों ने हमें वीडियो सुनाया। इसमें सोहनलाल ने कहा कि एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान 4 साल से प्रताड़ित कर रहा है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहा है और टॉर्चर कर रहा है।
वीडियो में सोहनलाल कह रहा है- मैं प्रेमप्रकाश वकील से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। तीन साल पहले वकील ने एक नाबालिग के जरिए सोहनलाल के बेटे अनिल (20) पर पॉक्सो में मामला दर्ज करवाया था। अनिल को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया था। वह एक महीने तक जेल में रहा, बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
दो महीने पहले सोहनलाल के घर के पास वकील से उसकी बहस हो गई थी। इस पर वकील ने सोहनलाल को थप्पड़ मार दिया था। तब से सोहनलाल परेशान था। वकील उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रहा था।
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच शुरू हो गई।
शुक्रवार शाम 4 बजे से लापता, शनिवार सुबह आया कॉल
परिजनों ने बताया- सोहनलाल शुक्रवार शाम 4 बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकाला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो उसे फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। आस-पास तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह उनके नंबर से पुलिस का फोन आया तब घटना का पता चला।
सोहनलाल के घर में मां, पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। वह बाड़मेर शहर में ऑटो रिक्शा चलाकर पूरा परिवार पालता था। परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है। शनिवार को बाड़मेर हॉस्पिटल परिसर में सोहनलाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल था।
मॉर्च्युरी के आगे महिलाओं और समाज के लोगों की लगी भीड़।
मॉर्च्युरी के आगे महिलाओं और समाज के लोगों की लगी भीड़।
वकील के खिलाफ मामला दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की मांग
पुलिस का कहना है कि सदर थाने में सोहनलाल के परिजनों ने वकील प्रेमप्रकाश के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पहली नजर में पुलिस घटना को सुसाइड मान रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। परिजन वकील की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।