
‘ उत्तर प्रदेश में सपा के माफिया राज को जड़ से खत्म करेगी भाजपा : बृजेश पाठक
आज अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा व कांग्रेस पर हमला बोला । कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है तो सपा के माफिया राज कोई भूला नहीं है । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा व कांग्रेस पर हमला बोला । कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है तो यूपी में सपा के माफिया राज कोई भूला नहीं है । पश्चिमी यूपी में सपा के माफिया सक्रिय थे । अलीगढ़ , हाथरस , मेरठ , मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों में बहन बेटियां रात को नहीं निकलतीं थीं । प्रदेश भर में सपा के आतंक से जनता परेशान थी । मोदी , योगी के शासन काल में अमन का राज है । भाजपा ने ऐसा शासन दिया कि अब बहन बेटियां रात को घर से निकलती हैं । सपा के माफिया राज को उत्तर प्रदेश से जड़ से समाप्त करने के लिए लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 व देशभर में 400 सीटों पर भाजपा काबिज होगी । तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर माफिया राज का पूरी तरह सफाया करना है