A2Z सभी खबर सभी जिले कीधार्मिक

भजन संध्या में उमड़े श्याम प्रेमी, फूलों से खेली होली, भजनों का आनंद उठाया

जयपुर के कलाकारो ने बंधा समा।

खाटू श्याम भजन संध्या मे देर रात तक                      झूमे श्रद्धालु

रिपोर्टर मनोज सोनी

दतवास/ रघुनाथ मंदिर प्रांगन में आयोजित की गई खाटू श्याम जी महाराज की भजन संध्या में कलाकारों द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति पर रात भर श्रद्धालु झूमते रहे। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु आये।
शनिवार सुबह को श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल के तत्वाधान में दिन में निकाली गई श्री खाटू श्याम जी महाराज की निशान यात्रा रघुनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर लोगो ने फूल वर्षा
कर स्वागत किया।
श्याम दीवाने मित्र मंडल की और से हवन में आहुति दिलाने, सम्मान प्रतीक पट्टा पहनाने एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की।
भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने दीपक से बाबा श्याम की आरती उतारी। इसके बाद बाबा के दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गायक कलाकार महेश दरगड़ ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया मुख्य भजन गायक कोमल शर्मा जयपुर ने सजा है बाबा का दरबार, तेरी महिमा अपरंपार.., नीले घोडे पर सवार, मेरा लखदातार.., श्याम नाम का कर ले जाप, मिट जाएंगे तेरे पाप आदि भजन गाए और श्रद्धालु भजनों पर ताली बजाते हुए झूम उठे।
बाबा के दर्शन की प्यासी हूं.।व भजन कलाकार अनिल बावरा गणेश चाकर ने बाबा तूझे सजाया किसने आदि भजनों प्रस्तुति पर श्याम प्रेमी खड़े होकर भजनों पर जमकर भक्ति नृत्य करने लगे। राधा कृष्ण की झाकी देखकर श्याम भक्त मंत्र मुग्ध हो गये बाबा के खीर, चूरमे, पंचमेवा आदि भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान स्थानीय व दूर दराज से आये सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!