
घर पर कब्जा करके बैठे ताऊ के लड़को ने , अपने चचेरे भाई को चाकू मार कर किया गंभीर
अलीगढ़ के थाना चडौस क्षेत्र के गांव पहावती मैं घर पर कब्जा किए बैठे ताऊ के लड़कों ने उसे वक्त हमला कर दियाजबमोहित दिल्ली से वापस अपने घरमें घुसने की बात कर रहा था तभी इसी से नाराज होकर ताऊ के लड़को ने जानलेवा हमला करते हुए अपने चचेरे भाई मोहित को से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया ! जिसकी सूचना पर पहुंची अलीगढ़ की थाना चडौस पुलिस ने घायल मोहित को अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया तो वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है घायल मोहित ने बताया कि मेरे ताऊ के लड़कों ने घर के ऊपर चले विवाद पर नाराज होकर मेरे पर चाकू से हमला कर दिया ! मैं दिल्ली रहता हूं मैं वहां से आया तो मेरेपर दोनों भाइयों नेचाकुओं से हमला कर दिया और मेरे पेट में चाकू मारे हैं ! तथा मेरी हाथ की उंगलियों को भी तोड़ दिया है !