A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेराजस्थान

ढाबर गांव में चल रहा स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण शिविर का समापन

रोहट क्षेत्र की ढाबर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के टोली नायक द्वितीय वृत्तीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ

  1. ढाबर गांव में चल रहा स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण शिविर का समापन
    रोहट क्षेत्र की ढाबर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के टोली नायक द्वितीय वृत्तीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि प्रभु राम जांगिड़ व भामाशाहACBO किशन सिंह राजपुरोहित गोविंद जी मीणा स्काउट CO डिंपल दवे CO गाइड ने अपने उद्बोधन में बताएं कि इस प्रकार की प्रशिक्षण से छात्र छात्रों में अनुशासन को देश प्रेम की भावना विकसित होती हैं शिविर संयोजक दोलत सिंह जी मोहन सिंह जी ने बताया कि स्काउट और गाइड सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन सिखाती हैं अनुशासित बनने के साथ ही देश को अनुशासित बनाया जा सकता है सचिव दौलत सिंह जी ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस मौके पर भामाशाह जनप्रतिनिधियों प्रभु राम जांगिड़ शांतिलाल खरताराम मेघवाल जालम सिंह मदन सिंह भंवर सिंह जी गहलोत ढलाराम सुखाराम पारसमल सुथार ढाबर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जैन कृष्णा कॉलेज के प्रिंसिपल लादू सिंह भाटी दिनेश सांमरिया राजेंद्र पटेल जोगाराम बंजारा दुर्गाराम पत्रकार बंधु दिनेश कंसारा शंकर लाल फुलवारिया सभी का साफा पहनाकर सम्मान किया शिविर की गतिविधियों विभिन्न प्रकार के गांठें दिशाओं की जानकारी खोज चिन्ह प्राथमिक उपचार स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत की जानकारी दी शिविर प्रभारी दौलत सिंह ने कहा कि स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक है समापन समारोह में भामाशाहो का सम्मान किया गया शिविर में 18 स्कूलों ने भाग लिया आभार प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जैन ने प्रकट किया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!