शमसाबाद ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मद अबरारफर्रुखाबाद ब्रेकिंग :– गंगा नदी के किनारे गेहूं के खेत में मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप गेहूं की कटाई कर रहे ग्रामीणों में मगरमच्छ देखते ही मचा हड़कंप किसान बलबीर के खेत में बुधवार दोपहर को अचानक मगरमच्छ पहुंच गया था आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना दी ग्रामीणों ने मगर मच्छ को रस्सियों से बांध कर पकड़ लिया – सूत्र थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने मौके पर पहुंच वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जिसके बाद मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अपने साथ ले गई – सूत्र थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कटरी तौफीक का मामला