
फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट
*बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन मे अब रुकेंगी कालिंदी एक्सप्रेस*
फतेहपुर,16 मार्च।बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14723/ 24 कालिन्दी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है।क्षेत्रीय लोगो ने खुशी जाहिर किया है।अब दिल्ली तक का सफर आसान हो जायेगा।प्रयागराज भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा की यात्रियों और जनपदवासियो के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।अब सफर आसान होगा।उन्होंने केंद्र सरकार,रेल मंत्री और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का आभार जताया।कहा की फतेहपुर भी विकसित भारत के संकल्प को दोहरा रहा है।अब जनपद को भी एक पहचान मिल रही है।रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया अचार सहिंता के कारण अब इसका उद्घाटन कार्यक्रम तो नही होगा पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह कदम रेलवे का कारागार साबित होगा।उन्होंने बताया डाउन मे 10:50 के आसपास और अप में 17:50 के आसपास ट्रेन का बिंदकी रोड स्टेशन पर ठहराव संभव होगा खैर अभी समय घोषित नही हुआ है।समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर,योगेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,राजू सिंह,सतेंद्र सिंह,रामचंद्र सैनी आदि ने खुशी जाहिर किया।
*बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन मे अब रुकेंगी कालिंदी एक्सप्रेस*
फतेहपुर,16 मार्च।बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14723/ 24 कालिन्दी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है।क्षेत्रीय लोगो ने खुशी जाहिर किया है।अब दिल्ली तक का सफर आसान हो जायेगा।प्रयागराज भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा की यात्रियों और जनपदवासियो के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।अब सफर आसान होगा।उन्होंने केंद्र सरकार,रेल मंत्री और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का आभार जताया।कहा की फतेहपुर भी विकसित भारत के संकल्प को दोहरा रहा है।अब जनपद को भी एक पहचान मिल रही है।रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया अचार सहिंता के कारण अब इसका उद्घाटन कार्यक्रम तो नही होगा पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह कदम रेलवे का कारागार साबित होगा।उन्होंने बताया डाउन मे 10:50 के आसपास और अप में 17:50 के आसपास ट्रेन का बिंदकी रोड स्टेशन पर ठहराव संभव होगा खैर अभी समय घोषित नही हुआ है।समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर,योगेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,राजू सिंह,सतेंद्र सिंह,रामचंद्र सैनी आदि ने खुशी जाहिर किया।