A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

विधायक को दिया ज्ञापन कम्पनी के कार्य की शिकायत

गलत सप्लाई जोड़ने से हुआ कई घरों में नुकसान

विधायक को दिया ज्ञापन कम्पनी के कार्य की शिकायत

जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत टाउन एरिया प्रथम के पूर्वी कौडिया पुराना चौक चुड़ी मोहल्ले का मामला संज्ञान में आया है जो कि विद्युत सप्लाई से हो रहें नुकसान को इंगित करते हुए विधायक शाहगंज को ज्ञापन सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि मोन्टी कार्लो कम्पनी को विद्युत विभाग के द्वारा तार फैलाने का टेण्डर दिया गया है जो कि कम्पनी मनमाने तरीके से जब विद्युत आपूर्ति जारी रहती हैं तभी उस सप्लाई को बाधित करके कम्पनी के कर्मचारी तार फैलाते हैं।यह पिछले आठ दिनों से लगातार इसी प्रकार कार्य किया जा रहा है। हुआ ऐसा कि12/03/24,को तार फैलाते समय भैसिया चौराहे के पास गयासुद्दीन तिराहे से मुन्ना भाई के कपड़े की दुकान तक तार फैला कर पास के खम्भे से सप्लाई के लिए जोड़ दिया गया जहां कम्पनी कर्मचारी द्वारा घोर लापरवाही दिखाते हुए डबल फेस जोड़ दिया गया जिससे कौडिया एवं चुड़ी मोहल्ला इलाके के अधिकतर घरों में विद्युत उपकरण टुल्लू इनवैटर पंखा फ्रीज टीबी आदि जल गए। हुए इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा इलाके के लोगों में नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपा।वार्ड सभासद अर्पित जायसवाल पवन तनय अग्रहरि सन्तोष कुमार, प्रीतम अंशू मोदनवाल हर्ष अग्रहरि राम जी मिश्र आदि ने विधायक के कार्यालय पर पहुंचकर अविलंब कार्यवाही की मांग करते हुए विधायक को ज्ञापित किया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!