
गाजनगढ़ के आंजणा युवा मंडल द्वारकाधीश के दर्शन कर गांव लोटे ग्रामवासीयों ने किया जोरदार स्वागत
रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ के आंजणा युवा मंडल द्वारकाधीश के दर्शन कर वापिस गांव लौटने पर गाजनगढ़ के ग्राम वासियों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गए और अपने-अपने परिवार द्वारा हामीला कर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया दर्शन कर लौटे युवा मंडल के तेजाराम कड़, जुंजाराम काग, नेमाराम भूरिया, गोपाराम सोलंकी अमराराम गोली, पोलाराम कड़ ,जुंजाराम सिलोणा, भैराराम सोलंकी, गणेश गोली, बस्ताराम गोली, ओमाराम पौण ,मूलाराम सोलंकी, राजू दास, राजाराम पौण, हापू राम पौण, पोलाराम पौण ,परकाराम भूरिया, पाबूराम ओड, सभी युवा द्वारकाधीश के दर्शन कर गांव लौटे गांव वासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया दर्शन कर लौटे युवाओं द्वारा आज शाम को विशाल भक्ति संध्या व गुरुवार दिन में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर गोपाराम भुरीया ,दोलाराम, ढलाराम, लुंबाराम सोलंकी ,जगदीश पटेल, मंगाराम ,लादूराम मालवी ,भाना राम पटेल ,भंवरलाल सोलंकी, पुनाराम भूरिया, भीमाराम कड़, ग्राम वासी मौजूद रहे