उजियारो राजस्थान अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

रिपोर्टर / अक्षय शर्मा
करौली –
उजियारों राजस्थान अभियान के तहत करौली के शिक्षक प्रकाशचंद शर्मा के मार्गदर्शन में देव दर्शन समिति के अध्यक्ष जीतू शुक्ला के सहयोग एवम सीपी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी के सौजन्य से हटवारा बाजार स्थित इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l
शिविर का उद्घाटन शिक्षाविद वेणुगोपाल शर्मा ,गोविंद प्रसाद शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद एवम सीपी हॉस्पिटल के निदेशक हितेश कुमार गुप्ता द्वारा मदन मोहन जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया l कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया l कार्यक्रम में महिला शक्ति व्याख्याता डॉक्टर लीना शर्मा, वर्षा भारद्वाज एवम समाजसेवी विद्या वैष्णव का भी सम्मान किया गया l इस दौरान आशीष शर्मा ,सैयद फजले अहमद एवम डॉक्टर लीना शर्मा ने अपने उद्बोधन में उजियारा राजस्थान महा अभियान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा की l कार्यक्रम में करौली शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
चिकित्सा शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्षितिज गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज उपाध्याय, फिजिशियन डॉक्टर इंतखाब, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक महर्षि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नगेंद्र शर्मा आदि ने बीमार लोगों को परामर्श देकर दवाइयाँ मुहैया कराईं l
चिकित्सकों द्वारा लगभग 400 लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देकर लाभान्वित किया गया l कार्यक्रम में डॉक्टर श्यामसुंदर शर्मा, पवन शर्मा,अक्षय शर्मा ,सनी शर्मा, राहुल शर्मा, शेरा शर्मा, वेदप्रकाश , शंभू सेन, बिरजू तमोली ने सक्रिय भागीदारी निभाई l सीपी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक प्रभारी सचिन शर्मा की विशेष भूमिका रही l सीपी हॉस्पिटल निदेशक क्षितिज गुप्ता एवम सभी चिकित्सकों का टीम उजाला राजस्थान द्वारा सम्मान किया गया l