
*थाना पुलिस ने चेकिंग के दोरान की चालनी कार्यवाही*
-
भिण्ड – पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागिय पुलिस अधिकारी रविंद्र विनबाल के मार्गदर्शन में रौन थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में रौन थाना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान रौन बिरखड़ी के बीच चेकिंग पोईंट लगाकर संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें चार पहिया बाहन चालकों के सीट बेल्ट न लगाने वाले दो चालन काटे व दो पहिया बाहन चालकों के बिना हेलमेट के चार चालन काटे जिसमें 2200₹ की राशि का समन वसूला गया इसी क्रम में मिहोना थाना प्रभारी विजय केन के नेतृत्व में थाना पुलिस ने अंतियन पुरा नाका पर चेकिंग पोईंट लगाकर की चालनी कार्यवाई जिसमें 06 चालन काटे ।