रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब और देशभर में आम आदमी पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व के अंतर्गत देश में सुशासन सरकार बनाने वाली है, यह विचार आप पंजाब यूथ विंग के राज्य सचिव और ब्लाक प्रभारी सौरभ बहल ने हमारे साथ साझा किए। बहल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री सरदार भंगवत मान जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी सभी 13 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और कम से कम 10 सीटें हम आवश्यक जीतेंगे। राज्य में मुकाबला केवल कांग्रेस के साथ होने जा रहा है, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा को प्रदेश की जनता ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार भंगवत मान जी के नेतृत्व में पार्टी जल्द ही पंजाब को फिर से देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करेगी और राज्य को सम्पूर्ण रूप से करप्शन फ्री किया जाएगा। राज्य की जनता मुख्यमंत्री भंगवत मान जी के द्वारा किए जा रहे सुशासन के कार्यों पर मोहर लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी एनडीए जो 400 पार का नारा लगा रहे है, इस बारे में बहल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा पिछले दस सालों से देश की जनता को गुमराह कर रही है। मंहगाई और बेरोज़गारी पिछले सभी रिकार्ड पार कर रही है। आज देश का युवा , किसान और आमजन भाजपा से परेशान है। ऐसी स्थिति में भाजपा का 400 पार का नारा दरा अबकी बार जनता भाजपा के झूठे वायदों पर वार करते हुए सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी।