
बेमेतरा साजा – साजा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे संसाद निवास भिलाई में साजा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक विषयों पर चर्चा की जिसमें ज्वाला सिंह ठाकुर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी और राजनीतिक चर्चा किये जिसमें मुख्य रूप से विनोद शर्मा, नेमसिंह सेन मिडिया प्रभारी, अभिजीत राजपूत, रामकुमार साहू, गंगा राम, आदर्श, संतोष, मुकेश, बीरेंद्र, सुखदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, और आगामी चुनाव में प्रचंड मतों से विजई बनाने का वादा किया, दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी,