
- झांसी डीएम बोले- ओलावृष्टि से फसलों को काफी क्षति हुई: IAS अविनाश कुमार अमले के साथ खेतों में पहुंचे, 5 गांवों का किया दौरा
झांसी में भीषण ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए डीएम अविनाश कुमार सोमवार को खुद ही खेतों में पहुंच गए। प्रशासनिक अमले के साथ 5 गांवों का दौरा कर खेत-खेत जाकर हालत देखे। डीएम ने कहा कि “ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को काफी क्षति हुई है। खासकर मऊरानीपुर क्षेत्र में। मैंने खुद अपनी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। मैं सभी किसान भाइयों को आश्वत करना चाहूंगा कि जो भी शासकीय सहायता है, उसको जिला प्रशासन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएगा।”डीएम ने किसानों ने भी बातचीत की
डीएम ने मऊरानीपुर तहसील के घाटकोटरा, कदौरा, पठा, विरगुवां और ढकरवाहा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। खेतों पर मौजूद किसानों से बातचीत की। डीएम ने किसानों को भरोसा दिया कि खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।इसके बाद डीएम ने क्षतिपूर्ति के लिए सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदारों और लेखपालों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वेक्षण कर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही न करने की हिदायत भी दी और कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसान लेखपाल को दे डिटेल
डीएम ने तत्काल प्रभाव से ओलावृष्टि व बारिश के कारण फसल क्षति का शीघ्र आंकलन करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासकीय सहायता प्राप्त करने के लिए प्रभावित किसान अपना बैंक खाता संख्या एवं आधार कार्ड शीघ्र संबंधित लेखपाल को उपलब्ध कराएं। डीएम ने निर्देश दिए कि संबंधित लेखपाल गांव में उपस्थित रहकर प्रभावित किसानों का डाटा राहत पोर्टल पर फीड करें।
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट