A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कानपुर के वैभव गुप्ता बने इंडियन आइडल 14 के चैंपियन

ट्राफी और प्राइज मनी के साथ वैभव को खास तोहफा

*5वीं बार में वैभव बने इंडियन आइडल के चैंपियन, लिटिल सुखविंदर के नाम से हुए फेमस*
वन्दे ! भारत

कानपुर नगर। कानपुर में कल्याणपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता की 12th तक की पढ़ाई मंटोरा स्कूल में हुई है। शुरुआत से वैभव का रुझान म्यूजिक की तरफ था। स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। उनके पिता चाहते थे कि बेटा इंजीनियर बने। लेकिन, वैभव म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते थे। सिंगिंग के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में कानपुर के कल्याणपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने पार्टिसिपेट किया। फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर विनर की ट्रॉफी हासिल कर ली।
वैभव के मंगलवार को शहर आने के बाद उसका स्वागत गंगापुल पर किया जाएगा।रविवार को मुंबई में इंडियन आइडल-14 शो हुआ, जिसमें वैभव ने चैंपियन बन कानपुर का नाम रोशन किया।

ट्राफी और प्राइज मनी के साथ वैभव को मिला खास तोहफा

ट्राफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक के साथ चमचमाती एक ब्रेजा कार जीती है।

 ये थे शो के स्पेशल गेस्ट

वैभव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से हर बार जजेज को इंप्रेस किया। वहीं इस साल विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर ने शो को जज किया। तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए। यहां वैभव ने अपने बेहतरीन आवाज के जादू से समा बांध दिया।

Show More

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!