
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण, बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को समय करीब 18.05 बजे थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खगियापुर नदी के किनारे खाली जमीन में छप्पर डालकर अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए 02 अभियुक्तगण 1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम खगियापुर थाना धौरहरा खीरी 2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी को अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/5/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम खगियापुर थाना धौरहरा खीरी उम्र करीब 45 वर्ष
2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी उम्र करीब 42 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. 07 अदद देशी तमंचा 315 बोर
2. 04 अदद देशी तमंचा 12 बोर
3. 01 अदद देशी बंदूक 12 बोर
4. अर्धनिर्मित तमंचे बॉडी कुल 50 अदद,
5. नाल 12 बोर के कुल 29 अदद,
6. नाल 315 बोर के कुल 26 अदद
7. एक एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 315 बोर
बरामद माल शस्त्र फैक्ट्री
1- 01 अदद धोकनी/एयर मशीन,
2- 01 अदद निहाय/लोहे का ठीहा,
3- सिकंजा/ज्वाइंट / फिटिंग मशीन
4- 03 अदद गैस लाईटर
5- 01 अदद पंच/हैण्ड ड्रिल मशीन
6- लोहे की दो सुम्ही
7- 02 हथौड़ी छोटी बडी
8- 03 अदद पिलास
9- 01 आरा बड़ी दांत व 01 आरी मय ब्लेड, लोहे की ब्लेड 15 अदद
10- 04 छेनी छोटी बड़ी
11- 09 अदद रेती छोटी बड़ी
12- 55 अदद सरसी मध्यम
13- 15 अदद स्प्रिंग बड़ा छोटा
14- फेवीकोल,सफेद पाउडर की डिब्बी
15- वैकल्पिक भट्टी, स्टील की बाल्टी मय 02 किलो कोयला व अन्य छोटे छोटे उपकरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह, थाना धौरहरा
2.उ0नि0 श्री रामजीत यादव ( प्रभारी कस्बा धौरहरा )
3.उ0नि0 श्री ब्रह्मानन्द यादव, थाना धौरहरा
4.हे0का0 जमील अख्तर
5.कां0 शोभित कुमार,
6.कां0 राहुल कुमार
7.कां0 रोहित कुमार
8.कां0 इमरान अली सर्व थाना धौरहरा खीरी
स्वाट टीम
1.निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम प्रभारी जनपद खीरी)
2.मुख्य आरक्षी वसीम हाशमी
3.मुख्य आरक्षी आशीष सिंह चौहान
4.का0 देवेंद्र यादव
5.का0 अजीत यादव
6.का0आनन्द प्रताप सिंह
7.का0 योगेश तोमर
8.का0 गोल्डन
9.का0 महताब आलम
10.मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार ( सर्व स्वाट टीम जनपद खीरी )