
—
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने गत दिवस बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से जिले के विभिन्न ग्रामों में फसल क्षति होने पर सर्वे के निर्देश दिए गए है। तहसील अशोकनगर के ग्राम खैरा ललोई, तरावली, सहोदरी, बडागांव में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का रविवार को प्रभारी तहसीलदार श्री शालिनी भार्गव, नायब तहसीलदार श्री मयंक तिवारी द्वारा खेतो में जाकर फसल नुकसानी का जायजा लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोकनगर द्वारा गठित दल द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है।