
‘ सीडीओ ने वार्डन और शिक्षिका की सेवा समाप्ति के दिये आदेश
अलीगढ़
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन और शिक्षिकाओं की समीक्षा बैठक में दिए । शिकायत के आधार पर सीडीओ ने जवां की वार्डन और शिक्षिका की सेवा समाप्त करने के लिए बीएसए को नोटिस देने के निर्देश दिए । साथ ही कस्तूरबा गांधी आंबासीय बालिका विद्यालय खैर की प्रभारी बार्डन की कार्य में लापरवाही के कारण उसका प्रभार हटाकर उसे किसी अन्य कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देशित किया गया है । पांच मार्च को पुनः निपुण परीक्षा कराई जाए । यह परीक्षा जनपद अधिकारियों की देखरेख में होगी ।