A2Z सभी खबर सभी जिले की

महा निदेशक, सीमा सुरक्षा बल का जैसलमेर भारत – पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का दौरा

 महा निदेशक, सीमा सुरक्षा बल का जैसलमेर भारत – पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का दौरा तथा सीमा सुरक्षा से जुड़े गतिविधियों का लिया जायज़ा

संवाददाता  : कोजराज परिहार /जैसलमेर ।

श्री नितिन अग्रवाल महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल अपने दौरे के तहत आज राजस्थान फ्रंटियर के जैसलमेर सेक्टर साउथ के बॉर्डर पर स्थित बीओपी मुरार पहुँचे, जहाँ डीआईजी बीएसएफ साउथ श्री विक्रम कुँवर एवं श्री उत्कर्ष द्वितीय कमान अधिकारी/ कार्यवाहक कमांडेंट 108 वी वाहिनी ने उनका स्वागत किया साथ ही डीआईजी साउथ तथा कार्यवाहक कमांडेंट 108 वी वाहिनी ने महानिदेशक महोदय को जैसलमेर से लगता भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य , सीमा के प्रबंधन की जटिलताएं एवं बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों का वृहत ब्रिफिंग देकर जैसलमेर बॉर्डर के डोमिनेशन और चुनौतियों से अवगत करवाया। इस दौरान श्री योगेश बहादुर खुरानिया, आईपीएस विशेष महानिदेशक पश्चिम कमांड, श्री मकरंद देउस्कर आईपीएस महानिरीक्षक फ्रंटियर राजस्थान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

इसके उपरांत डीजी बीएसएफ ने बीओपी मुरार का राउंड लिया और वहाँ तैनात जवानो से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया तथा बीएसएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा जवानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लिया।

 

बीओपी मुरार के दौरे के बाद डीजी बीएसएफ

श्री नितिन अग्रवाल आईपीएस तथा अन्य अधिकारीगण भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगती तारबन्दी का मुयायना करते हुए बीओपी नलका पहुँचे। विदित हो कि नलका बीओपी पूर्णतः बीएसएफ के बहादुर महिला जवानों के द्वारा सुरक्षा और डोमिनेशन किया जाता है। डीजी बीएसएफ ने बीओपी पर मौजूद महिला जवानों से बात की तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके साहस और बॉर्डर और देश कि रक्षा में उनके योगदान कि तारीफ की।

 

इसके उपरांत डीजी बीएसएफ श्री नितिन अग्रवाल आईपीएस ने बीएसएफ़ के अधिकारियों से सेक्टर जैसलमेर दक्षिण के बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत चर्चा किया। साथ ही डीआईजी बीएसएफ सेक्टर साउथ श्री विक्रम कुँवर के द्वारा बॉर्डर डोमिनेशन को और सुधृढ़ करने के लिये किए जा रहे विभिन्न उपयों तथा जवानो के कल्याण के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की सराहना की।

 

आगे महानिदेशक महोदय ने कहा कि बीएसएफ देश की पहली रक्षा पंक्ति है एवं बीएसएफ के अधिकारी एवं जवान सर्वत्र सतर्क एवं सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा किसी भी तरह के चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर दम तैयार है साथ ही कहा कि रात-दिन इस मुश्किल इलाके की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों एवं जवानों पर बीएसएफ तथा पूरे देश को गर्व है।

 

इसके बाद महानिदेशक श्री नितिन अग्रवाल जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात 166 वी वाहिनी के तनोट परिसर में पहुंचे। तनोट पहुंचने पर श्री योगेंदर सिंह राठौर उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर, श्री सुरेन्दर कुमार समादेष्टा सक्रिय क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर, श्री वीरेंदर पाल सिंह समादेष्टा166 वी वाहिनी ने उनका स्वागत किया।

 

इसके बाद महानिदेशक महोदय ने तनोट में उपस्थित विजय स्तम्भ स्थल पर शहीद जवानो को पुष्पांजलि अर्पित की तथा तनोट में में चल रही नई बिल्डिंग के काम का जायजा भी लिया । श्री वीरेंदर पाल सिंह समादेष्टा 166 वी वाहिनी ने उन्हें तनोट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं से अवगत करवाया और उन्हें इलाके की जानकारी दी । उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की। 

 

इसके उपरांत महानिदेशक महोदय जैसलमेर के ओर प्रस्थान कर गये

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!