A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन के लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें अधिकारी : जिला कलेक्टर

सीकर. जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल संबंध के स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल कनेक्शन देने का लक्ष्य समय पर अर्जित करने के निर्देश दिए तथा कार्यशील घरेलू कनेक्शनों की धीमी प्रगति के लिए अधिशासी अभियन्ता खण्डेला को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सभी सहायक अभियन्ताओं को निर्धारित लक्ष्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि पंचायत स्तर पर कितने पेयजल कनेक्शन कितने समय से लम्बित है व कितने पूर्ण कर लिये गये है, इनका पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें।

जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि जिन स्थानों पर ड्राई एरिया की संभावना अधिक है वहां रिचार्ज स्ट्रेक्चर डवलप करने के लिए सभी विभाग सामूहिक रूप से प्रयास करें। छत वर्षा जल संग्रहण के जरिए सूखे ट्यूबवैल एवं हैडपंप को रिर्चाज करने के लिए स्ट्रेक्चर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में संवेदकों को भी शामिल किया जाएं।

Related Articles

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल भास्कर, अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच, अभियन्ता खण्ड सीकर महेन्द्र कांटीवाल, अधीशाषी अभियन्ता ताराचंद लोहिया, अधीशाषी अभियन्ता आरपी गौड, अधीशाषी अभियन्ता गीरीराज चौधरी, वरिष्ठ रसायनज्ञ एसके अग्रवाल, भू—जल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा, आईईसी सलाहकार दीपेन्द्र सिंह,एचआरडी सलाहकार डॉ. संजय खीचड,सहायक अभियन्ता मोहसीन खान सहित विभागीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!