
सीतामढी बिहार
संवाददाता रवि कुमार
माननीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। उक्त ब्रीफिंग समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की। निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं सशस्त्र /लाठी बल निर्धारित तिथि को 7:00 बजे पूर्वाह्न में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देंगे तथा कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समाप्ति के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,पुलिस अधिकारी एवं पुलिस पर अपना स्थल छोड़ेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी ,सदर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का सतत पर्यवेक्षण करेंगे एवं संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। विद्युत विभाग, परिवहन विभाग ,नगर निगम, अग्निशमन विभाग, तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री मनीष शर्मा अपर जिला दंडाधिकारी रहेंगे। ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजस्व,अपर समाहर्ता विभागीय जांच ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सदर डीएसपी, जिला
भुअर्जन अधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी साथ ही प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।