
—
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपद पंचायत चंदेरी सभाकक्ष में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना निरामयम के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सी.एच.ओ., आशा कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सुपरवाईजर की समीक्षा की गई। जिसमें ग्राम पंचायत गोधन, सूरेल, महोली, खानपुर, किर्राया, नावनी, अमझरा, डुंगासरा, थूबोन, खागलदुधराई, सोंतेर, पिपरोद, नड़ेरी, जारसल, बांकलपुर, नानकपुर, देवलखो, विक्रमपुर, सिंहपुरचाल्दा आदि पंचायतों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में खराब प्रगति एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत गोधन के ग्राम रोजगार सहायक का एक दिन का वेतन काटने, ग्राम पंचायत किर्राया, नावनी, अमझरा, खागलदुधराई, सोंतेर एवं पिपरोद के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की बी.सी.एम. को सी.एच.ओ. श्री बनवारी लाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने एवं अनुपस्थित सी.एच.ओ. एवं आशा कार्यकर्ता को बिना सक्षम अनुमति के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास को ग्राम पंचायत थूबोन में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं बनवाने में सहयोग न करने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन द्वारा समस्त सहरिया परिवारों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र आदि में 02 दिवस में प्रगति लाये जाने के निर्देश समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सी.एच.ओ., आशा कार्यकर्ता, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिये गये।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रचना शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरीशंकर राजपूत, परियोजना अधिकारी सत्यपाल शेखरन, बी.सी.एम. श्रीमति गीता यादव, जनपद स्तरीय अमला एवं समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
।